पति ने बनाया सुहागरात का वीडियो, पहले खूबसूरत बीवी को दिखाया, फिर तारीफ में बोला- सच्चा प्यार हो तो…

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि सांवला पति अपने सुहागरात का वीडियो बना रहा होता है. इसके बाद वो अपनी खूबसूरत बीवी को दिखाते हुए उसकी तारीफ में कहता है कि बस दिल से प्यार करो, रंग से कोई फर्क नहीं पड़ता. इस दौरान बीवी कहती है- पर्सनल चीजें भी लोगों को दिखाओगे?

सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. इनमें से किसी वीडियो में दूल्हा-दुल्हन धमाकेदार अंदाज में डांस करके लोगों का दिल जीत लेते हैं, तो किसी में विदाई के समय दुल्हन को रोते हुए देखा जा सकता है. कभी कोई जोड़ा जयमाला के दौरान एक-दूसरे को चूमता हुआ दिखता है, तो कभी किसी की जबरन शादी करा दी जाती है. लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वो कुछ अलग ही कहानी बयां करता है. इस वीडियो में एक पति अपने सुहागरात के पलों को कैद करता हुई नजर आ रहा है. इस दौरान वो सेज पर लेटी हुई खूबसूरत बीवी को दिखाता है. वो कहती है कि क्या पर्सनल चीजों को भी लोगों को दिखाओगे? इसके बाद पति कहता है कि मैं सांवला हूं, ये गोरी है. लेकिन रंग से कोई फर्क नहीं पड़ता, बस सच्चे दिल से प्यार करो. वीडियो बंगाली भाषा में है, लेकिन हम उनकी बातों को हिंदी में बता रहे हैं.

वीडियो में सांवला दूल्हा और खूबसूरत दुल्हनिया सुहागरात वाले दिन अपने बिस्तर यानी सेज पर बैठे हैं. दूल्हे का नाम सज्जाद चौधरी (Sajjad Chowdhury) है. वो अपने हाथों में मोबाइल लेकर वीडियो बना रहा है, जबकि उसकी बीवी लेटी हुई है. सांवला दूल्हा वीडियो में कहता है कि ये देखो मैं शादी करके आया हूं. अपनी गोरी-चिट्टी बीवी की तरफ इशारा करते हुए वो आगे कहता है कि कलर से कोई फर्क नहीं पड़ता है. बस दिल से प्यार करो फिर रंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है. इसके बाद अचानक पत्नी उठकर कहती है कि तुम ये लोगों को दिखाओगो? हमारी पर्सनल चीजें लोगों को दिखाओगे? इस पर पति कहता है कि मेरी इतनी सुंदर पत्नी है तो मैं लोगों को क्यों नहीं दिखाउंगा कि मुझे कितनी सुंदर पत्नी मिली है? इसके बाद अचानक कमरे की लाइट चली जाती है. ऐसे में पति आगे कहता है कि लाइट जाने के बाद देखो मैं नहीं दिख रहा हूं, लेकिन मेरी पत्नी दिखाई दे रही है.

सज्जाद ने आगे कहा कि देख रहो है इतनी सुंदर लड़की से शादी की है. तुम मुझे देख पाओ या न देख पाओ कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन मेरी पत्नी के मेरे पास रहने से ही मैं उसकी रोशनी में जल उठूंगा. चलो सब.. बाय.. प्यार करो, शादी करो और खुश रहो. इस तरह से वीडियो खत्म हो जाता है. वीडियो की सच्चाई जानने के लिए जब हमने सज्जाद के प्रोफाइल को चेक किया तो पाया कि वो पेशे से एक्टर हैं, लेकिन इस महिला के साथ अक्सर वो नजर आते हैं. ऐसे में न्यूज 18 हिंदी इस वीडियो के सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है. सोशल मीडिया पर सज्जाद और उनकी पत्नी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को महज 3 दिन में 47 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 1 लाख 87 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.

इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. अब तक 6 हजार 3 सौ ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए राकेश पत्रा ने लिखा है कि भाई तुम्हारा तो बस चेहरा काला है, हमारी तो जिंदगी ही काली है. सबीर ने लिखा है कि ऐसे वीडियो शेयर करके हमें क्यों जला रहे हो? बाबर मेहराब ने लिखा है कि काला जादू इस दुनिया में मौजूद है, आज ये प्रूफ हो गया. रीतिशा डे सरकार ने लिखा है कि रंग कोई मायने नहीं रखता है, लेकिन पैसा मायने रखता है. अबरार ने कमेंट किया है कि भाषा से कुछ समझ नहीं आया, लेकिन हाव-भाव से साफ पता चल गया कि आप कहना क्या चाह रहे हो. अनिमेष मुखर्जी ने कमेंट किया है कि भाई, मुझे तो तुम्हारे सिर्फ दांत ही दिख रहे हैं. वहीं, ऋषि बागरी ने कमेंट कर लिखा है कि भाई पहले उसका मेकअप धुलवा दो, फिर हम बेहतर तरीके से तुलना कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!