पकड़ी गई चोरी तो बहु ने सास को किया आग के हवाले, गंभीर रूप से झुलसी; इलाज जारी

ओडिशा के मलकानगिरी में एक सास ने अपनी बहु को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद दरवाजा बंद करके वह मायके चली गई। बताया जा रहा है कि सास ने बहु को घर में चोरी करते पकड़ लिया था, जिसके बाद बहु ने घटना को अंजाम दिया।

ओडिशा के मलकानगिरी जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बहू ने अपनी ही सास को जिंदा जलाने की कोशिश की। यह दर्दनाक हादसा मालकानगिरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एमवी-18 गांव में हुआ। जानकारी के मुताबिक, जया बैद्या को उसकी सास रेनूका बैद्या ने पैसे चुराते हुए देख लिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और जया ने गुस्से में आकर खौफनाक कदम उठा लिया। जब रेणुका अपने घर में सो रही थी, तभी जया ने उनपर पेट्रोल डाल दिया और उन्हें जिंदा आग के हवाले कर दिया।

दरवाजा बंद करके गई मायके

इतना ही नहीं, घटना को अंजाम देने के बाद जया ने घर का दरवाजा बंद कर दिया और अपने चार साल के बेटे को साथ लेकर अपने पिता के घर चली गई ताकि किसी को उस पर शक न हो। हालांकि जैसे ही गांव वालों को इस बात की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत रेनूका को बाहर निकाला। इसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में रेनुका को इलाज के लिए मलकानगिरी जिला अस्पताल पहुंचाया। आग लगने की वजह से रेनूका बैद्या का 60 प्रतिशत शरीर जल चुका है। इस वजह से उन्हें बेहतर इलाज के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।

पति ने दर्ज कराई शिकायत

इस घटना के बाद, रेनूका के बेटे और जया के पति अभिनाश बैद्या ने मलकानगिरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस फिलहाल जया बैद्या की तलाश में जुटी हुई है, जो घटना के बाद से फरार है। वहीं गांव में इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश और दहशत का माहौल है। पारिवारिक विवाद इस हद तक पहुंच जाएगा, इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!