खाटूश्याम गई दादी तो खुशी-खुशी आया पोती का लवर, बोली- छोटी से मिलो.. फिर सब हुए मायूस

कानपुर में रिश्ते तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बहन ही अपनी दो छोटी बहनों की दुश्मन बन गई. आइए बताते हैं पूरा मामला…

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से रिश्ते तार-तार करने वाली खबर सामने आई है. यहां के फजलगंज थाना क्षेत्र में एक बड़ी बहन ने अपनी दो छोटी बहनों का प्रेमी और उसके दोस्त से दुष्कर्म करवाया. बेचारी लड़कियों की गलती बस इतनी थी कि दोनों छोटी बहन बड़ी बहन की अय्याशी में बाधा बन रही थीं. जब दोनों छोटी बहनों ने अपनी दादी को जैसे-तैसे बहन और उसके प्रेमी व दोस्त की कारस्तानी बताई तो उसने फंदा लगाकर जान दे दी.

दादी की शिकायत पर फजलगंज पुलिस ने प्रेमी और उसके दोस्त के खिलाफ शनिवार को दुष्कर्म के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है. बताया जा रहा है कि बड़ी बहन को डर था कि कहीं छोटी बहनें उसके प्रेमी के चोरी छिपे घर आने की बात न बता दें. इसलिए उसने प्रेमी और उसके दोस्त को घर बुलाया और दोनों छोटी बहनों का रेप करवा दिया. इसके बारे में किसी को बताने पर दोनों बहनों को जान से मारने की धमकी भी दी.

फजलगंज थानाक्षेत्र में रहने वाली वृद्धा का लोडर चालक बेटा अक्सर बीमार रहता है. बहू की टीबी के चलते कुछ साल पहले मौत हो गई थी. उनके तीन बेटियां थीं. बड़ी बेटी का क्षेत्र में रहने वाले युवक कृष्णा से प्रेम संबंध थे. वह परिजनों की गैर मौजूदगी में उससे मिलने घर आता था. बुजुर्ग महिला के मुताबिक फरवरी में वह खाटू श्याम दर्शन करने गईं थीं, जबकि बेटा लोडर लेकर बाहर गया था. कृष्णा बड़ी बेटी से मिलने आया तो दोनों छोटी बहनों ने विरोध किया. इसके बाद बड़ी बहन ने दोनों को डराया कि किसी को कुछ बताया तो वह फंदा लगाकर जान दे देगी और उन दोनों को फंसा देगी. दोनों डर गई और किसी से कुछ नहीं बताया.

थोड़ी देर बाद कृष्णा अपने दोस्त प्रथम को लेकर घर आया. दोनों बच्चियों से दुष्कर्म किया. बहन ने धमकी दी कि किसी को कुछ मत बताना. दोनों किशोरियों ने कुछ माह बाद हिम्मत जुटा कर दादी को घटना की जानकारी. उन्होंने बड़ी पौत्री को डांटा तो उसने फंदा लगा लिया. फजलगंज इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. दोस्त को हिरासत में भी ले लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!