यूपी समेत देश में हो रहे मॉक ड्रिल पर अखिलेश यादव ने सरकार के रुख का समर्थन किया है। अखिलेश ने जनता से कहा कि सभी लोग केंद्र द्वारा बताए गए उपायों को मानें।

लखनऊः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी समेत देश में भर में हो रहे मॉक ड्रिल पर केंद्र सरकार के रुख का समर्थन किया है। सपा प्रमुख ने कहा कि पूरे विपक्ष ने कह दिया है कि आतंकी हमले में सरकार जो फैसला करेगी सब साथ हैं। अब तो मॉक ड्रिल होने वाली है। इसलिए सरकार जो भी कहेगी हम मानेंगे। लाइट वाइट जो भी बंद करनी होगी आप भी मानिये। सरकार की तरफ से जो कहा जाए उसे सभी लोग मानें।