पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा कि मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं।

भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया। इस पर अब पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं। मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था और जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारे भरोसे को कायम रखा है। यही मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है। मेरे पति आज जहां भी होंगे, उन्हें शांति मिलेगी।” उन्होंने कहा “भारत ने सिंदूर उजड़ने का बदला लिया। ऑपरेशन सिंदूर का नाम देखकर मैं बहुत रोई।”
शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने भी पीएम मोदी का आभार जताया है। उन्होंने इस जवाबी कार्रवाई के लिए पीएम मोदी को शुक्रिया कहा है। बेटे को खोने का गम अभी भी उनके लिए हरा है और ऐसे में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई ने उनके कलेजे को ठंडक दी है। संजय द्विवेदी ने इस जवाबी कार्रवाई की सराहना की और पीएम मोदी को इसका श्रेय देते हुए धन्यवाद कहा है। उन्होंने ये भी कहा कि उनके बेटे की मौत का बदला भारत ने ले लिया है।
‘अगर हम सब साथ होते, तो शायद हम भी मारे जाते’
शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने पहले पहलगाम की घटना के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था, ‘हम लोग पहलगाम घूमने गए थे। बेटा और बहू घोड़े पर बैठकर ऊपर ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ देखने गए। उन्होंने कहा था, पापा आप भी चलो, लेकिन मैंने मना कर दिया कि ऊपर चढ़ना तुम्हारी मां के लिए मुश्किल है और उन्हें तकलीफ होगी। इस दौरान हम नीचे ही रुके। अगर हम सब साथ होते, तो शायद हम भी मारे जाते।’