जानें कहां है मुजफ्फराबाद, जहां भारतीय सेना ने किया अटैक, इस आतंकी संगठन का है हेडक्वार्टर

भारतीय सेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों के ठिकाने पर 9 मिसाइलें दागकर पिछले महीने हुए पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। इस हमले में पाकिस्तान के कई आतंकी संगठनों के ठिकानों को एक साथ टारगेट किया गया।

भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। आज तड़के 1:05 बजे से लेकर 1:30 बजे के बीच सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें पाकिस्तान में मौजूद आंतकी ठिकानों पर 9 मिसाइलें दागी गई। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के मुद्रिके, कोटली, बहावलपुर, मुजफ्फराबाद के आतंकी ठिकानों पर भीषण हमला किया है, जिसमें 30 से ज्यादा आतंकी ढेर हो गए। इस ऑपरेशन को भारतीय सेना के तीनों अंगो आर्मी, एयरफोर्स और नेवी ने मिलकर अंजाम दिया है।

कहां है मुजफ्फराबाद?

पाकिस्तान की सरजमीं पर कई आतंकी संगठनों का हेडक्वार्टर है, जिसमें ज्यादातर संगठनों के कैंप PoK यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में है। मुजफ्फराबाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की राजधानी है। मुजफ्फराबाद पाक अधिकृत कश्मीर का मुख्य शहर है, जिसके पश्चिम में खैबर पख्तूनख्वा और पूर्व में LOC है। वहीं, दूसरी तरफ जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामुला जिले हैं। मुजफ्फराबाद झेलम और किशनगंगा नदी (जिसे पाकिस्तान में नीलम नदी कहा जाता है) के किनारे बसा एक शहर है।

इस आतंकी संगठन का है मुख्यालय

मुजफ्फराबाद आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का मुख्यालय है। हिजबुल मुजाहिद्दीन भारत में हुए कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है। यह आतंकी संगठन 1989 में आस्तित्व में आया था, जिसे इस्लामी दहशतगर्दों  मोहम्मद एहसान डार, हिलाल अहमद और मसूद सरफराज ने स्थापित किया था। बाद में इस संगठन का विस्तार जमात-ए-इस्लामी कश्मीर के तौर पर हुआ। इस आतंकी संगठन का सुप्रीम कमांडर फिलहाल सैयद सलाहुद्दीन है, जिसके खिलाफ 2020 में ED ने टेरर फंडिंग मामले में समन जारी किया था।

मुजफ्फराबाद के अलावा ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने बहावलपुर स्थित आतंकी मसूद अजहर के ठिकानों को भी ध्वस्त कर दिया है। इस हमले में 30 से ज्यादा आतंकी के मारे जाने की खबर सामने आई है। भारतीय सेना ने यह ऑपरेशन पाकिस्तान में अपनी सरजमीं पर रहकर अंजाम दिया है। मुजफ्फराबाद में हिजबुल मुजाहिद्दीन के अलावा लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग कैंप भी हैं। इस स्ट्राइक में लश्कर के ट्रेनिंग कैंप भी तबाह हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!