पाकिस्तान पर हमले के बाद सीएम योगी ने कही ऐसी बात, गर्व से फूल उठेगा हर भारतीय का सीना

भारत ने आज तड़के बड़ा स्ट्राइक करते हुए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर 9 मिसाइलें दाग दी हैं। इस हमले में पाकिस्तान में चल रहे आतंकी कैंप को निशाना बनाया गया है। इस हमले के बाद यूपी के सीएम योगी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारतीय सेना ने आज तड़के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मसूद अजहर समेत लश्कर के ठिकानों पर 9 मिसाइल दागे हैं। भारतीय सेना के इस पराक्रम पर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी ने इस स्ट्राइक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ऐसी बात कही है, जिससे हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।

भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर महज 4 मिनट में ही 9 मिसाइल दाग दिए। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में लश्कर के मिलिट्री टैंक भी उड़ा दिए गए हैं। भारतीय सेना ने इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया है। इस ऑपरेशन के बाद भारतीय सेना ने बयान जारी करते हुआ कहा- ‘न्याय पूरा हुआ’

सीएम योगी ने लिखी दिल छू लेने वाली बात

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हुए इस हमले के बाद सीएम योगी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से लिखा- ‘जय हिंद, जय हिंद की सेना!’ सीएम योगी का यह पोस्ट स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर द्वारा 27 जनवरी 1963 में गाए मशहूर देशभक्ति गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ की याद दिलाती है, जिसे सुनकर हर भारतीय की आंखे भर आती हैं।

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुआ कहा- ‘भारत माता की जय’। वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी अपने X हैंडल से भारत माता की जय लिखकर भारतीय सेना का हौसला बढ़ाया है।

बदला हुआ पूरा

बीते 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल थे। इस हमले में पाकिस्तानी आतंकी संगठन का नाम सामने आया था, जिसके बाद भारत ने जबाबी कार्रवाई करते हुए पहले पाकिस्तान के साथ सभी तरह के डिप्लोमैटिक रिलेशन को खत्म कर दिया। इसके बाद भारतीय सेना ने PoK में आतंकियों के 9 ठिकानों पर ये हमला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!