आईपीएल 2025 के 58वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। इस मैच के लिए पंजाब किंग्स की टीम इस प्लेइंग XI के साथ खेलने के लिए उतरेगी, यहां उसके बारे में जानकारी दी गई है।

आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एक मजबूत दावेदार मानी जा रही है। ऐसे में पंजाब और दिल्ली की टीमें इस मैच को जीतकर प्लेऑफ के लिए एक कदम और आगे बढ़ाना चाहेगी। पंजाब ने अपना पिछला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था, जहां उन्हें 37 रन से जीत मिली थी। ऐसे में इस मैच के लिए पंजाब किंग्स की टीम किस प्लेइंग XI क्या होगी, यहां उस बारे में जानकारी दी गई है।
क्या होगी बैटिंग ऑर्डर में होगा कोई बदलाव?
पंजाब ने अपना पिछला मुकाबला इसी ग्राउंड पर खेला था, जहां उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए थे। उस मैच में पंजाब के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की थी। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उनके अलावा जोश इंगलिस, श्रेयस अय्यर, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह और मार्कस स्टोइनिस ने भी अच्छी पारियां खेली थी। ऐसे में पंजाब किंग्स की बैटिंग में ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद है। हालांकि पिछले मैच में श्रेयस अय्यर की जगह जोश इंगलिस नंबर 3 पर बैटिंग करने के लिए उतरे थे। अब देखना ये होगा कि इस मैच के लिए पंजाब की बैटिंग ऑर्डर में को बदलाव होता है या नहीं।
पंजाब किंग्स के गेंदबाज भी कर सकते हैं शानदार प्रदर्शन
गेंदबाजी की बात करें तो वहां भी अर्शदीप सिंह और अजमतुल्लाह उमरजई ने शानदार गेंदबाजी की थी। वहीं मार्को जेनसेन और युजवेंद्र चहल को भी सफलताएं मिली थी। ऐसे में गेंदबाजी में भी ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में काफी हद तक ये संभव है कि पंजाब किंग्स की टीम इस मैच में पिछली प्लेइंग XI के साथ खेलने के लिए उतरे।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग XI प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसेन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक
इम्पैक्ट प्लेयर: सूर्यांश शेडगे