कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने ईडन गार्डन्स में 2 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में धोनी बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे।

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 57वें मैच में आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स हार के सिलसिले को तोड़ने में कामयाब हुई। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से मात दी। इस तरह धोनी की टीम ने 7 साल बाद 180 से ज्यादा रनों का टारगेट पहली बार हासिल करने का बड़ा कारनामा किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि इससे पहले 12 मैचों में जब CSK की टीम को 180+ का लक्ष्य मिला था, तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में CSK के कप्तान धोनी ने छोटी लेकिन अहम पारी खेली और नाबाद लौटे। इस तरह उन्होंने IPL में नया इतिहास रच दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहद रोमांचक अंदाज में 180 रनों का टारगेट 19.4 ओवरों में हासिल कर लिया। इसके साथ ही चेन्नेनई ने लगातार चार मैचों में हार के सिलसिले को तोड़ते हुए इस सीजन तीसरी जीत हासिल की। धोनी एंड कंपनी के अब 12 मैच में 6 पाइंट हो गए हैं। हालांकि, टीम पाइंट्स टेबल में अभी भी अंतिम पायदान पर है।
डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली धमाकेदार पारी
चेन्नई की जीत में डेवाल्ड ब्रेविस का अहम योगदान रहा। उन्होंने तूफानी अर्धशतक (52) जड़ा। इसके अलावा शिवम दुबे ने 45 रनों की पारी खेली। उर्विल पटेल ने 31 रनो का योगदान दिया। वहीं, कप्तान एमएस धोनी 17 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह धोनी ने IPL में बहुत बड़ा कीर्तिमान बना दिया।
धोनी ने रचा नया इतिहास
दरअसल, धोनी IPL में 100वीं बार नाबाद लौटे। IPL में ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। IPL में सबसे ज्यादा बार नॉटआउट रहने का रिकॉर्ड धोनी के नाम पहले से ही था। अब उन्होंने 100वीं बार नॉटआउट रहते हुए IPL में महाकीर्तिमान बना दिया है। IPL में सबसे ज्यादा बार नॉटआउट रहने के मामले में दूसरे नंबर पर रवींद्र जडेजा हैं। जडेजा 80 बार IPL में नाबाद रहे हैं।
IPL इतिहास में सबसे ज्यादा नॉटआउट रहने वाले बल्लेबाज
- 100 बार – एमएस धोनी*
- 80 बार – रवींद्र जडेजा
- 52 बार – कायरन पोलार्ड
- 50 बार – दिनेश कार्तिक
- 49 बार – डेविड मिलर