IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स का सफर समाप्त होने जा रहे हैं। राजस्थान के लीग स्टेज में सिर्फ 2 मैच बचे हुए हैं। इससे पहले टीम के 2 खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गए हैं।

राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL का 18वां सीजन बेहद निराशाजानक गुजर रहा है। राजस्थान रॉयल्स की टीम IPL 2025 के प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। अब टीम के एक ही दिन में 2 बड़े खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। दोनों खिलाड़ी ऐसे वक्त पर बाहर हुए हैं, जब राजस्थान रॉयल्स के इस सीजन सिर्फ 2 मैच बचे हुए हैं।
दरअसल, IPL की ओर से 8 मई को चोटिल नितीश राणा के IPL 2025 से बाहर होने का ऐलान किया गया। इसके साथ ही राणा के रिप्लेसमेंट के नाम का भी खुलासा कर दिया गया। राजस्थान ने नितीश राणा के रिप्लेसमेंट के तौर पर साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को शामिल किया।
संदीप शर्मा हुए बाहर
नितीश राणा के बाहर होने के कुछ घंटे बाद ही अब खबर सामने आई है कि टीम के धाकड़ गेंदबाद संदीप शर्मा भी मौजूदा सीजन के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। संदीप शर्मा ने इस सीजन 10 मैचों में सिर्फ 9 विकेट चटकाए थे। उन्होंने RR के लिए आखिरी मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ 28 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला था। इसी मैच में उन्हें उंगली में चोट लग गई थी। इसके बाद मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि संदीप शर्मा की उंगली फ्रैक्चर हो गई और अब वह बाकी के मैच नहीं खेल पाएंगे।
रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
संदीप शर्मा के बाहर होने के बाद अब राजस्थान ने नांद्रे बर्गर को रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने साथ जोड़ लिया है। राजस्थान ने इस सीजन उन्हें 3.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। नांद्रे बर्गर बाएं हाथ के साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज हैं। बर्गर की राजस्थान में वापसी हुई है। वह पिछले IPL सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 6 मैचों में 7 विकेट चटकाए थे।