वरुण चक्रवर्ती भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स को चेन्नई के खिलाफ मैच में जीत नहीं दिला सके लेकिन उन्होंने 2 विकेट लेकर बहुत बड़ा कारनामा कर दिखाया।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 7 मई को बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है लेकिन टीम की इस जीत ने कोलकाता के लिए आगे की राह मुश्किल बना दी है।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 गेंद शेष रहते 180 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। कोलकाता की ओर से तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए जबकि हर्षित राणा और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 बल्लेबाजों का शिकार किया। इस दौरान चक्रवर्ती ने 11 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए IPL में नया कीर्तिमान रच दिया।
वरुण चक्रवर्ती ने उर्विल पटेल के रुप में अपना शिकार किया। इसके बाद रवींद्र जडेजा को पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए अपने खाते में दूसरा विकेट किया। इसके साथ ही उन्होंने IPL में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। वरुण चक्रवर्ती ने 82वीं पारी में यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस तरह वह अमित मिश्रा का रिकॉर्ड ध्वस्त हुए IPL में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम था। उन्होंने साल 2014 में 83 पारियों में 100 विकेट का आंकड़ा छुआ था।
IPL में सबसे कम पारियों में 100 विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज
- 82 – वरुण चक्रवर्ती*
- 83 – अमित मिश्रा
- 83 – राशिद खान
- 84 – युजवेंद्र चहल
- 86 – सुनील नरेन
वरुण चक्रवर्ती IPL में सबसे कम पारियों में 100 विकेट लेने वाले ओवरऑल 5वें गेंदबाज हैं। उन्होंने एक झटके में आशीष नेहरा, अमित मिश्रा, राशिद खान को पछाड़ा। आशीष नेहरा, अमित मिश्रा, राशिद खान तीनों गेंदबाजों ने 83 पारियों में 100 IPL विकेट हासिल किए थे।
IPL में सबसे कम पारियों में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज
- 64 – कगिसो रबाडा
- 70 – लसिथ मलिंगा
- 81 – हर्षल पटेल
- 81 – भुवनेश्वर कुमार
- 82 – वरुण चक्रवर्ती*
- 83 – आशीष नेहरा
- 83 – अमित मिश्रा
- 83 – राशिद खान