सुनसान जगह पर लोगों ने सुनी महिला के चीखने की आवाज, पास जाकर देखा तो उड़े होश; पुलिस भी उलझी

केरल में एक सुनसान जगह पर महिला के चीखने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम के जाने के बाद इलाके की तलाशी ली गई। इस दौरान महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ, जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए।

तिरुवनंतपुरम: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां लोगों ने एक महिला की चीखने की आवाज सुनी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद तलाशी शुरू की गई। काफी देर तक तलाशी करने के बाद एक सुनसान जगह पर एक महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ। इसे देख सभी के होश उड़ गए। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल ये हत्या है या आत्महत्या, इसकी जांच में पुलिस की टीम लगी हुई है।

सुनसान जगह पर मिला शव

दरअसल, केरल के तिरुवनंतपुरम में में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पूरी घटना राजधानी के कैमनम इलाके की बताई जा रही है। महिला की उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है। पुलिस ने इस घटना के बारे में शुक्रवार को जानकारी दी। घटना को लेकर करमना पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को लोगों ने महिला के चीखने की आवाज सुनी थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस

इलाके की तलाशी लेने पर एक सुनसान जगह पर महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ, जिसे देख सभी के होश उड़ गए। वहीं महिला के चचेरे भाई ने शव की पहचान की। फिलहाल पुलिस की टीम यह पता लगाने में जुटी हुई है कि यह हत्या है आत्महत्या। महिला के भाई का कहना है कि मृतका का उसी इलाके के एक व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग था। हालांकि परिवार वाले इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किए, जिसके बाद से वह एक हॉस्टल में रहती थी। वहीं चचेरे भाई ने इस मामले में हत्या का संदेह भी जताया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!