तिरुवनंतपुरम में एक कंडक्टर पर चाकू से हमले का मामला सामने आया है। यहां एक आरोपी बस में घुसा और कंडक्टर पर ताबड़तोड़ कई बार हमला किया।

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दिनदहाड़े एक शख्स पर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने कई बार शख्स पर चाकू से हमला किया। इसका वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। वहीं पुलिस की टीम ने चाकू से हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि यह घटना एक बस में हुई, जो बस में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
आपसी रंजिश में किया हमला
दरअसल, तिरुवनंतपुरम में एक बस के अंदर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। इस घटना के दौरान आस-पास लोग भी मौजूद रहे, लेकिन किसी ने कोई हरकत नहीं की। ये घटना शहर के वेल्लाकोट्टा के पास हुई। यहां एक निजी बस के कंडक्टर विनोय को आरोपी ने चाकू मार दिया। चाकू मारने के बाद भाग रहे आरोपी बाबूराज उन्नीकृष्णन को फोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चाकू लगने से घायल विनय को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने वारदात के कुछ ही देर बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया। बताया जा रहा है कि मामला आपसी रंजिश का है।
CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात
वहीं बस के अंदर लगे CCTV कैमरे में चाकूबाजी की पूरी घटना कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी आराम से पहले बस में चढ़ा। इसके बाद बस की पिछली सीट पर बैठे कंडक्टर को अपनी तरफ घुमाता है और फिर अचानक से हाथ में लिए चाकू से कंडक्टर पर हमला कर देता है। घटना के दौरान बस में कुछ और भी लोग थे, लेकिन सभी अवाक रह गए। किसी को कुछ समझ में आता, तब तक आरोपी ने चाकू से कई बार कंडक्टर पर हमला कर दिया। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति आया और फिर कंडक्टर को वहां से छुड़ाया।