Aamir Khan-राजकुमार हिरानी पर्दे पर लाएंगे सिनेमा के ‘पितामह’ की कहानी, पहली बार खुलेंगे कई राज

आमिर खान और राजकुमार हिरानी ने अब एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म की तैयारी के लिए कमर कस ली है। डायरेक्टर और एक्टर की ये सुपरहिट जोड़ी हिंदी सिनेमा की एक ऐसी दिग्गज पर्सनैलिटी की कहानी दुनिया के सामने लेकर आएंगे जिनके किस्से आज तक किसी को भी नहीं पता हैं।

नई दिल्ली। आमिर खान के फैंस का तीन साल का लंबा इंतजार बिल्कुल भी व्यर्थ नहीं जाने वाला है, क्योंकि मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अपने फैंस को एक के बाद एक सरप्राइज देने की पक्की तैयारी कर ली है। अगर आपको ये डर है कि कहीं सितारे जमीन पर के बाद फिर कहीं आपके फेवरेट स्टार कुछ सालों के लिए स्क्रीन से गायब न हो जाए, तो इस चिंता से बिल्कुल मुक्त हो जाइए, क्योंकि अब आमिर खान की अगली फिल्म की घोषणा हो चुकी है।

बीते दिनों खबर थी कि थ्री-इडियट्स और पीके के बाद राजकुमार हिरानी और आमिर खान एक और फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने की तैयारी कर रहे हैं। अब उनकी अगली फिल्म किस दिग्गज पर्सनैलिटी पर बेस्ड है, उसकी सारी डिटेल्स भी सामने आ गई है।

परफेक्शनिस्ट आमिर खान अब बनेंगे सिनेमा के जनक

आमिर खान किसी भी किरदार में खुद को किस शिद्दत से ढालते हैं, ये हम फिल्म ‘दंगल’ और ‘पीके’ जैसी फिल्मों में पहले ही देख चुके हैं। अब वह बिल्कुल नया रूप धारण करके ऑडियंस को चौंकाने के लिए बिल्कुल तैयार है। हालांकि, इस बार उन्हें अपनी सिनेमा पर पकड़ और भी मजबूत करनी होगी, क्योंकि वह जिस पर्सनैलिटी के किरदार में ढलने वाले हैं वह सिनेमा के जनक ‘दादा साहेब फाल्के’ (Dadasaheb Phalke biopic) हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा की नींव रखी थी। उनके सम्मान में भारत सरकार ने सबसे बड़ा फिल्म पुरस्कार स्थापित किया।

दादा साहेब फाल्के की 1913 में आई पहली फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ से लेकर उनकी सत्यवान-सावित्री सहित कई बड़ी फिल्मों के बारे में हम जानते हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी के बारे में अब तक लोगों को नहीं पता है। हैरानी वाली बात ये है कि राजकुमार हिरानी और आमिर खान(Amir Khan) से पहले ‘दादा साहेब फाल्के’ की बायोपिक बनाने का ख्याल किसी भी फिल्म मेकर के मन में नहीं आई। अब आमिर इस फिल्म में दादा साहेब फाल्के के बारे में क्या-क्या अनकहीं बातें बताएंगे और उनकी निजी जिंदगी के राज खोलेंगे, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

कब से शुरू होगी ‘दादा साहेब फाल्के’ की बायोपिक की शूटिंग?

भारत को आजादी मिलने से पहले हिंदी सिनेमा को एक कामयाब स्तर पर पहुंचाने वाले दादा साहेब फाल्के की बायोपिक की शूटिंग आमिर खान और राजकुमार हिरानी साल 2025 में अक्तूबर के महीने में शुरू करेंगे। इस किरदार की तैयारी आमिर सितारे जमीन पर की रिलीज के तुरंत बाद शुरू कर देंगे। पुराने दौर का टच देने के लिए लॉस एंजेलिस के VFX स्टूडियो में पहले से ही तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में आमिर खान AI का इस्तेमाल भी करते दिखेंगे।आमिर और राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani)  को दादा साहेब फाल्के के पोते की तरफ से उनकी बायोपिक बनाने के लिए हरी झंडी मिल गई है। मूवी के निर्देशन की कमान जहां राजू संभालेंगे, वहीं हिंदुकुश भारद्वाज और आविष्कार भारद्वाज इस फिल्म की कहानी लिख चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!