छत्तीसगढ़ के धमतरी में देशी शराब की बोतल में किड़ा तैरता मिला है. बोतल में युवक कीड़ा देखकर दंग रह गए. कीड़ा निकलने के बाद युवकों ने दुकान वाले को कोसना चालू कर दिया. वहीं आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर निशांत साधु ने बताया कि इस तरह शराब की बोतल में कीड़ा निकलने की कोई जानकारी नही मिली है.

छत्तीसगढ़ के धमतरी में देशी शराब की बोतल में किड़ा तैरता हुआ मिला है. दरअसल ये पूरा मामला धमतरी के बस स्टैंड स्थित शराब दुकान बताया जा रहा है. यहां बुधवार की रात कुछ युवक शराब लेने के लिए शराब दुकान गए हुए थे. शराब की दुकान से 4 बोतलें लेने के बाद युवक चले गए. इसके बाद शराब पीने के दौरान युवकों ने दुकान से खरीदी गई चारों बोतलों को पीने के लिए निकाला.
इसी दौरान उनमें एक बोतल में युवक कीड़ा देखकर दंग रह गए. कीड़ा निकलने के बाद युवकों ने दुकान वाले को कोसना चालू कर दिया. यहीं नहीं युवकों ने कीड़ा निकलने वाली शराब की बोतल की वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर डाल दी. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल हो जाने के बाद हड़कंप मच गया. शराब की बोतल में कीड़ा मिलने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता शिवा प्रधान ने आबाकारी विभाग ने इस मामले की जांच की मांग की है.
सामाजिक कार्यकर्ता शिवा प्रधान ने कहा कि बस स्टैंड के पीछे जो शराब की दुकान है, वहां से कुछ युवकों ने शराब खरीदी थी. युवकों का कहना है की शराब की बोतल में कीड़ा था. ऐसे में शराब पीने वालों से निवेदन है कि वो शराब पीने से पहले उसकी बोतल को अच्छे से देख लें. उसके बाद ही पीयें. हालांकि आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर निशांत साधु ने बताया कि इस तरह शराब की बोतल में कीड़ा निकलने की कोई जानकारी नही मिली है.
इंस्पेक्टर निशांत साधु ने कहा कि अगर कोई शिकायत मिलती है, तो उसकी जांच की जाएगी. बहरहाल शराब की बोतल में कीड़ा निकलना बहुत चिंताजनक है. क्योंकि इसका सीधा असर शराब पीने वाले लोगो के स्वास्थ्य पर पड़ेगा.