राहुल गांधी के दरभंगा दौरे को लेकर आज पूरे दिन बवाल मचा रहा। आंबेडकर छात्रावास में छात्रों से बातचीत करने की अनुमति नहीं मिलने के बाद कुछ देर तो वह अपनी गाड़ी में ही बैठे रहे लेकिन फिर गाड़ी से निकलकर पैदल ही आंबेडकर छात्रावास की ओर चल पड़े।

दरभंगा: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार दौरे पर हैं। उनके दरभंगा दौरे को लेकर बुधवार से ही आयोजकों और प्रशासन के बीच चल रहे तनाव के बाद आज गुरुवार को भी बवाल मचा रहा। राहुल गांधी और उनके समर्थकों को पुलिस ने काफी देर तक रोके रखा। राहुल कुछ देर तो कार्यक्रम स्थल से पहले अपनी गाड़ी में ही बैठे रहे लेकिन, प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बाद वह अपनी गाड़ी से निकलकर पैदल ही आंबेडकर छात्रावास की ओर चल पड़े।
‘पुलिस मुझे रोक नहीं सकी क्योंकि युवा मेरे साथ हैं’
आंबेडकर छात्रावास में छात्रों से बातचीत करने की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद राहुल गांधी परिसर में घुसने में कामयाब रहे और उन्होंने छात्रों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, बिहार पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की लेकिन वह मुझे रोक नहीं सकी क्योंकि देश के युवा मेरे साथ हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उनकी पार्टी निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण लागू होने तक अपनी लड़ाई जारी रखेगी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी ने बिहार के दरभंगा में आंबेडकर छात्रावास में कांग्रेस के ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम के तहत छात्रों से बातचीत की।

राहुल ने कहा, कांग्रेस देश के निजी शिक्षण संस्थानों में भी आरक्षण लागू करने की मांग करती है। हम इस संबंध में सरकार पर दबाव बनाएंगे…हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक यह हासिल नहीं हो जाता। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार दलितों, अति पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यकों और आदिवासियों के खिलाफ है। उन्होंने यह भी मांग की कि केंद्र राष्ट्रव्यापी जातिगत गणना के लिए ‘तेलंगाना मॉडल’ का पालन करे। कांग्रेस नेता ने कहा, केंद्र को यह काम उसी तरह करना चाहिए जिस तरह तेलंगाना सरकार ने किया है।
राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा
वहीं, दरभंगा के डीएम राजीव रोशन ने कहा कि जिला प्रशासन सीआरपीसी 163 के उल्लंघन के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करेगा। दरभंगा एयरपोर्ट पर उन्हें प्रशासन की ओर से सारी बात समझाई गई थी। इसके बावजूद उन्होंने रूल ब्रेक किया है। तमाम पहलूओं पर नजर रखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।