हरिद्वार पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक कार स्टंट वीडियो के बाद चार दोस्तों को गिरफ्तार किया है. युवकों ने रात में भेल मार्ग पर कार से खतरनाक स्टंट किए थे. पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है और शराब पीकर गाड़ी चलाने पर भी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की लोगों ने प्रशंसा की है.

उत्तराखंड के हरिद्वार में पुलिस ने चार दोस्तों को गिरफ्तार किया है. उन्हें हवालात में डाला गया. चारों दोस्त कार से घूमने के लिए निकले थे. हरिद्वार पुलिस ने जिस आरोप में चारों दोस्तों को पकड़ा है, उसे जानकर लोग पुलिस की कार्रवाई की तारीफ कर रहे हैं. उनपर रात में कार से स्टंटबाजी करने पर एक्शन लिया गया है. आरोपी युवक हरिद्वार में कार से स्टंट कर रहे थे, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद हरिद्वार के रानीपुर थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया.
आरोपी युवक मंगलवार की रात हरिद्वार के भेल मार्ग पर कार से स्टंट कर रहे थे. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह कार को बीच सड़क पर लहरा रहे थे. एक युवक कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट कर रहा था. कार उत्तराखंड नंबर की थी. जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने उसपर तुरंत कार्रवाई की और स्टंट करे रहे युवकों को पकड़ा.
बीच सड़क कर रहे थे खतरनाक स्टंट
हरिद्वार पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक कार स्टंट वीडियो के बाद चार दोस्तों को गिरफ्तार किया है. युवकों ने रात में भेल मार्ग पर कार से खतरनाक स्टंट किए थे. गिरफ्तार युवक देहरादून, करनाल और सहारनपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने कार को भी जब्त कर उसे सीज कर दिया है. हरिद्वार पुलिस का कहना है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने पर भी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की लोगों ने प्रशंसा की है.
इन युवकों को किया गिरफ्तार
बुधवार को हरिद्वार की रानीपुर पुलिस ने वीडियो में स्टंट कर रही कार के नंबर की जांच की. उसके आधार पर कार में बैठे सभी चारों युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने देहरादून निवासी कुशाग्र गुप्ता, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी आर्यन गुप्ता और हर्ष गुप्ता उसके साथ करनाल निवासी गौरव गुप्ता को पकड़ा. पुलिस ने कार को भी सीज किया है. हरिद्वार पुलिस का कहना है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कार्रवाई की जाएगी.