दिल्ली: रोहिणी इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने की 7-8 राउंड फायरिंग

दिल्ली में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने सात से आठ राउंड फायरिंग की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। यहां दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 18 इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया हैं। मृतक की पहचान चंदन झा के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। क्राइम और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

अस्पताल में हुई मौत

दरअसल, पुलिस ने बताया कि उन्हें शाम करीब छह बजकर 22 मिनट पर गोलीबारी की घटना को लेकर पीसीआर कॉल मिली थी। इसमें बताया गया कि समयपुर बादली इलाके में बाबा नगर रोड के पास फायरिंग की घटना हुई है। वहीं पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन चंदन को पहले ही नजदीकी अस्पताल ले जाया जा चुका था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।” 

सात से आठ राउंड चलाई गोली

प्रत्यक्षदर्शियों और प्रारंभिक जांच के अनुसार, बादली मेट्रो स्टेशन के पास अज्ञात लोगों ने झा पर गोलियां चलाईं। घटनास्थल से भागने से पहले उन्होंने चंदन पर सात से आठ गोलियां चलाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का आकलन किया। 

सीसीटीवी फुटेज की जांच

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि फायरिंग की घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है। अधिकारी ने बताया, “वारदात के सभी संभावित कोणों से जांच की जा रही है। अपराध और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!