कानपुर के हनुमंत विहार से फतेहपुर बारात गई जहाँ कलेवा रस्म के दौरान दूल्हे मोनू वर्मा को खून की उल्टी हुई और उसकी मौत हो गई। शादी की खुशियाँ मातम में बदल गईं। बेटे के स्वागत के लिए खड़ी मां शव देखकर बेहोश हो गईं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच कर रही है |

कानपुर। हनुमंत विहार के संजय गांधी नगर से गई बारात बहू नहीं, बल्कि दूल्हे का शव लेकर लौटी तो इलाके में कोहराम मच गया। बेटे के स्वागत में दरवाजे पर खड़ी मां भी गश खाकर गिर पड़ी। देखते ही देखते शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
रिश्तेदारों के साथ ही आस पड़ोस के लोगों की आंखों से आंसू निकल पड़े। वहीं, सूचना पर हनुमंत विहार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेजा। पोस्टमार्टम में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। बिसरा सुरक्षित रखा गया है।
संजय गांधी नगर निवासी 24 वर्षीय मोनू वर्मा प्लांबर था। परिवार में मां मुन्नी देवी, एक भाई और तीन बहनें हैं। मोनू सबसे छोटा था। बड़ी बहन रानी के मुताबिक रविवार को बारात फतेहपुर के छोटी छिवली गांव गई थी। रात में जयमाल के बाद अगले दिन सुबह सोमवार को कलेवा की रस्म चल रही थी।
लड़की पक्ष की ओर से महिला रिश्तेदार कलेवा कर रही थीं। इसी दौरान एक महिला रिश्तेदार के रसगुल्ला खिलाने पर उसे खून की उल्टी और वह गश खाकर गिर गया। हो-हल्ला मचने पर भाई को लेकर इलाके के प्राइवेट नर्सिंगहोम पहुंचे तो उन्होंने इलाज करने से इंकार कर दिया।

इसके बाद उसे लेकर रामादेवी स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी उन्हें विश्वास नहीं हुआ तो उसे लेकर कार्डियोलाजी अस्पताल पहुंचे। वहां भी डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया तो वह शव लेकर घर पहुंच गए।
इस बात की जानकारी मां और घर पर मौजूद रिश्तेदारों के नहीं की गई थी। वह भाई का शव लेकर पहुंचे तो मां मुन्नी देवी दरवाजे पर आरती की थाली लेकर बहू के स्वागत में खड़ी थी। उसने जैसे ही मोनू का शव देखा तो वह बदहवास होकर गिर पड़ी। रिश्तेदारों को भी कुछ समझ नहीं आया।बहन रानी ने बताया कि उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसके आधार पर ही आगे कार्रवाई करेंगे। हनुमंत थाना प्रभारी उदयवीर सिंह का कहना है कि परिवार वालों की सूचना पर पोस्टमार्टम कराया गया है। अगर कोई तहरीर देंगे तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।