शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान हों या फिल्मों के ऐसे कई बड़े सितारे, जिन्हें पर्दे पर आतंकवाद मिटाते, पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करते हमने कई बार देखा है. वे सितारे आखिर ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान की सेना की करतूतों पर खामोश क्यों हैं? उनके फैन्स हैरत में हैं. क्या देश के प्रति हमारे समय के नायकों का यही फर्ज है?

हमारे फिल्मी कलाकार भले ही मानते हों कि पंछी, नदिया और पवन के झोंके की तरह उनकी फैन फोलोइंग की भी कोई सरहद नहीं होती लेकिन मादर-ए-वतन की अहमियत को भला कैसे भूला जा सकता है. फिल्मी पर्दे के कई नायकों ने न जाने कितनी बार देशभक्ति का जज्बात पर्दे पर परोसा है और लाखों-करोड़ों दर्शकों की तालियां बटोरीं हैं, उनका दिल जीता है, बॉक्स ऑफिस करोड़ों कमाए हैं लेकिन ऐन मौके पर रीयल लाइफ में देश के नाम पर ये कलाकार कहां गुम हो जाते हैं, इसका ताजा नजीर हाल में दिखा. उनके प्रशंसक पूछ रहे हैं आतंकियों की बर्बरता और पाकिस्तानी सेना की करतूतों पर आखिर उनकी क्या राय है?
शाहरुख खान को किंग खान कहा जाता है, बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है, उन्हीं का फेमस डायलॉग है- हारी बाजी को जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं लेकिन कोई ये बताए कि जब दुश्मन मुल्क पाकिस्तान हमारे शहरों पर हमले करता है, उस वक्त चुप रहने वाले को आखिर क्या कहते हैं? पाकिस्तान के साथ तनाव और भारतीय जवानों के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में इन नायकों ने सोशल मीडिया पर आखिर एक भी शब्द पोस्ट क्यों नहीं की. सीमा पर जुटे बहादुर जवानों को अपने शब्दों से प्रोत्साहित क्यों नहीं किया. उनके फैन्स ये सवाल पूछ रहे हैं.
जवान और पठान वाले शाहरुख चुप क्यों
शाहरुख खान को जब सबसे हाल में जवान और पठान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में सुपर थ्रिल पैदा करने वाले एक्शन कैरेक्टर में देखा गया था तब देश ने एक बार फिर उनकी अभिनय प्रतिभा और देश प्रेम के जज्बात को दिल से सलाम किया. इन दोनों फिल्मों में शाहरुख खान देश भक्ति की जनभावना के साथ तालमेल करते दिखे और बॉक्स ऑफिस पर सैकड़ों करोड़ वसूले.
ये वही शाहरुख खान थे जिन्होंने इससे पहले स्वदेश, चक दे इंडिया या फिर माई नेम इज खान जैसी राष्ट्र प्रेम जगाने वाली फिल्में भी दी हैं और देश ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम मुल्कों में प्रसिद्धि बटोरी है लेकिन उन्होंने ना तो पहलगाम नरसंहार को आतंकी हमला माना और ना ही ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तानी सेना की करतूतों की निंदा की.
शाहरुख की एक्स प्रोफाइल की पड़ताल
शाहरुख खान की एक्स प्रोफाइल पर चले जाइए. सारा सबूत नजर आ जाएगा. वो 31 मार्च को ईद मुबारक देते हैं, 4 अप्रैल को भारत कुमार मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देते हैं और 5 अप्रैल को मुंबई में आयोजित वेब्स पहल की सराहना करते हैं. इसके बाद 23 अप्रैल को पहलगाम नरसंहार पर अफसोस तो व्यक्त करते हैं, पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना भी जताते हैं लेकिन अपनी इस पोस्ट में ना तो आतंकवाद शब्द का जिक्र करते हैं और ना ही पाकिस्तान का नाम लेते हैं. शाहरुख खान अपनी पोस्ट में इस आतंकी हमले को Heinous act यानी जघन्य घटना कहते हैं.
जैसा कि हम जानते हैं 22 अप्रैल को जब पहलगाम में आतंकियों ने बर्बरता का खूनी खेल खेला तभी के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव फैल गया. बॉलीवुड के ही तमाम सितारों में मधुर भंडारकर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, विकी कौशल, आलिया भट्ट वगैरह कई बड़े सितारों ने कड़े शब्दों में इसकी निंदा की. अमिताभ बच्चन ने भी कुछ समय के बाद खुल कर लिखा. इस घटना के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन लेना शुरू कर दिया.
इसके बाद 6 और 7 मई की दरम्यानी रात भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पीओके और पाकिस्तान के 9 आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने भारत के रिहाइशी इलाकों पर ड्रोन से हमले शुरू कर दिये लेकिन ना तो शाहरुख खान, सलमान खान और ना ही आमिर खान जैसे दिग्गज सितारों ने पाकिस्तान की कड़े शब्दों में निंदा की.
6 मई को Met Gala में पोज मारते दिखे शाहरुख
शाहरुख खान की एक्स प्रोफाइल को देखिए 23 अप्रैल के बाद वहां सन्नाटा नजर आता है. कोई हलचल नहीं दिखती. इसके बाद सीधे उनकी अगली पोस्ट 6 मई की दिखती है जिसमें वो Met Gala में पोज मारते हुए नजर आते हैं. बड़े-बड़े देशों में छोटी छोटी बातों वाला डायलॉग बोल कर शाहरुख ने हिंदुस्तान के घर-घर में लोकप्रियता बटोरी थी, उसी अमेरिका में शाहरुख अपने देश की मौजूदा तस्वीर से कैसे नावाकिफ रहे. ये सवाल हैरान करने वाला है.
सलमान खान ने सीजफायर पर पोस्ट डिलीट की
अब बॉलीवुड के दूसरे सुपरस्टारों में आमिर खान और सलमान खान को भी देख लिजिए. माना कि सलमान खान फिलहाल सिकंदर के गम से नहीं उबरे हैं लेकिन वो पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर पर कमेंट करने से कतराते रहे. हालांकि उन्होंने 23 अप्रैल को पहलगाम पर लिखा- कश्मीर, धरती का स्वर्ग नर्क में बदलता जा रहा है. निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं. एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है. लेकिन इसके बाद सलमान की पाकिस्तान के खिलाफ कोई पोस्ट नहीं दिखती. सिर्फ सीजफायर की सूचना के बाद उन्होंने लिखा- थैंक गॉड फॉर द सीजफायर लेकिन उसे फिर डिलीट कर दिया.
सलमान खान के इस व्यवहार ने उनके तमाम चाहने वालों के मन में भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. गौरतलब है कि ये वही सलमान खान हैं जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ टाइगर सीरीज में कई बार पाकिस्तान की आईएसआई को बेनकाब कर चुके हैं, हर साजिश को नेस्तनाबूद कर चुके हैं. लेकिन रीयल लाइफ में शाहरुख की तरह उन्होंने भी पाकिस्तान के खिलाफ एक शब्द भी नहीं लिखा. यही हाल मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का भी है, जो कि जल्द ही सितारे जमीं पर अपनी नई फिल्म को लेकर आने वाले हैं.
सरफरोश के एसीपी राठौड़ वाले आमिर भी चुप
ये वही आमिर खान हैं जिन्होंने सरफरोश जैसी फिल्म में एसीपी राठौड़ के किरदार में देश के युवाओं के सामने एक आदर्श पुलिस ऑफीसर का रोड मॉडल पेश किया था, देशभक्ति का जज्बात जगाया था लेकिन हमारे बहादुर जवानों का ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तानी सेना की कायराना हरकत पर एक शब्द भी नहीं लिखा. आखिर क्यों?
आमिर, सलमान और शाहरुख की तरह बॉलीवुड के तमाम ऐसे सितारे हैं जिन्होंने देश पर संकट आने के वक्त में पाकिस्तान, तुर्की या अमेरिका जैसे मुल्कों में अपनी फैन फोलोइंग की परवाह पहले की है, उस भारत की बाद में, जहां की करोड़ों जनता ने उनको दिल खोलकर सुपरस्टार बनाया. जाहिर है इन सितारों ने हिंदुस्तान में अपने प्रशंसकों का दिल भी तोड़ा है.