कानपुर : भारत-पाक युद्ध की आशंका, कानपुर सेंट्रल से रद कराए गए 5397 टिकट; ट्रेनों में भी घटेगी अब भीड़

Indian Railway News जम्मू-कश्मीर में तनाव के कारण हिल स्टेशनों जैसे शिमला मसूरी और ऊटी की यात्रा करने वालों में चिंता है। एयर स्ट्राइक के बाद युद्ध की आशंका से कई यात्रियों ने अपने टिकट रद कर दिए हैं। कानपुर स्टेशन से जम्मू जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या घट रही है क्योंकि लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

कानपुर। हंसपुरम के राजेश कुमार मई के आखिर में हिल स्टेशन घूमने जाने के लिए तैयारी में जुटे थे, लेकिन बुधवार को उन्होंने टिकट रद करा दिया। बताया कि अब पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद युद्ध की आशंका है। ऐसे में घर से दूर जाना उचित नहीं है।

राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव से ब्लैक आउट समेत दूसरी गतिविधियों में सहभागिता निभानी है। इससे पहले 22 अप्रैल को आतंकी घटना में पहलगाम में मौतों के बाद दूसरे दिन ही जम्मू-कश्मीर की ओर जाने वाले 8700 व 30 अप्रैल तक 5349 और लोगों समेत 14,049 टिकट रद करा चुके हैं।

जम्मू जाने वाले यात्रियों की घटी संख्या

जम्मू-कश्मीर समेत हिल स्टेशनों शिमला, मनाली, मसूरी, दार्जिलिंग, ऊटी, महाबलेश्वर, नैनीताल जाने के लिए मई व जून में बड़ी संख्या में परिवार टिकट ले चुके हैं। पहले आतंकी घटना के बाद दूसरे स्थानों की ओर जाने वालों ने टिकट बुक कराने शुरू किए, लेकिन अब एयर स्ट्राइक के बाद फिर रुख बदला है। सेंट्रल स्टेशन के रास्ते जम्मू के लिए जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में यात्री कम हो गए हैं।

बुधवार को आरक्षित टिकट बुकिंग केंद्र व स्टेशन पर स्थितियों की जानकारी लेने के लिए लोग पहुंचते रहे। सेंट्रल स्टेशन के निदेशक आशुतोष सिंह ने बताया कि ट्रेनों में अभी यात्री पूरे हैं। टिकट रद कराने के पीछे उनका कारण कुछ और होगा।

  • 19,446 यात्री अब तक जम्मू समेत दूसरे गंतव्य की टिकटें रद करा चुके हैं।
  • 288 ट्रेनें प्रतिदिन सेंट्रल स्टेशन के 10 प्लेटफार्मों से गुजरती हैं अलग-अलग रूट की।
  • 1.50 से 2 लाख यात्री इनमें प्रतिदिन करते हैं सफर, आसपास के जिलों से भी लोग आते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!